Indra Kumar Singh
➡️.....बाराबंकी के टिकैतनगर थाना क्षेत्र के सराय बरई गांव में अवैध पटाखा फैक्ट्री में जोरदार धमका, फैक्ट्री में स्थित 2 लोगो के परखच्चे उड़े 4 गंभीर रूप से घायल, ब्लास्ट से आसपास के घरों में लगी आग, फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू, मौके पर पहुंचे ASP और कप्तान, घायलों को कराया गया एडमिट, स्थानीय लोगों के अनुसार पटाखा बनाने का लाइसेंस धारक था फैक्टी का मालिक लेकिन नियमों का पालन न होने की कई बार शिकायत की गई थी पर कारवाही नहीं हुई।
18 views | INDIA, UTTAR PRADESH , BARABANKI , HAIDERGARH | 11/13/2025 8:28:01 PM