Indra Kumar Singh
वाराणसी: जहरीली कफ सिरप सिंडिकेट पर बड़ी कार्रवाई, दुबई से लाया जाएगा सरगना शुभम जायसवाल जहरीली कफ सिरप सिंडिकेट मामले में वाराणसी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। वाराणसी पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने बताया कि सिंडिकेट के मुख्य आरोपी शुभम जायसवाल को दुबई से भारत लाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। कमिश्नरेट पुलिस जल्द ही शुभम के नाम रेड कॉर्नर नोटिस जारी करेगी।
13 views | INDIA, UTTAR PRADESH , BARABANKI , HAIDERGARH | 12/1/2025 10:26:00 PM