Indra Kumar Singh
➡️.....लखनऊ का नाम बदलकर "लखनपुर" घोषित होना चाहिए!” लखनऊ में 9 दिसंबर को हिंदूवादी संगठन ने एक मार्च निकाला और प्रशाशन को एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें सनातन पौराणिक दावों के आधार पर लखनऊ का नाम बदलकर "लखनपुर" करने सहित कई मुद्दों पर कार्रवाई की मांग की गई! उन्होंने कहा कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं हो जातीं, तब तक उनका अभियान जारी रहेगा!
9 views | INDIA, UTTAR PRADESH , BARABANKI , HAIDERGARH | 12/11/2025 10:39:33 PM