Indra Kumar Singh

▶️.....बहनों का सगा भाई उनका गार्जियन नही होता- ये कहना है यूपी पुलिस की इन क्रांतिकारी इंस्पेक्टर साहिबा का..... उत्तर प्रदेश से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। भाई–बहन शीतला माता के दर्शन के लिए पहुंचे थे, लेकिन UP पुलिस की एक इंस्पेक्टर ने उन्हें कपल होने के संदेह में रोक लिया और पूछताछ की। भाई–बहन ने स्थिति स्पष्ट की और इंस्पेक्टर ने परिवार से फोन पर बात कर भी पुष्टि कर ली। इसके बावजूद इंस्पेक्टर का कहना था कि आगे से किसी “गार्जियन” को साथ लेकर आया करिए। यह सवाल खड़ा करता है कि जब सगा भाई साथ मौजूद है, तो क्या वह गार्जियन नहीं माना जाएगा? इस तरह की कार्रवाई संवेदनशीलता और समझ के अभाव की ओर इशारा करती है।

8 views | INDIA, UTTAR PRADESH , BARABANKI , HAIDERGARH | 12/15/2025 4:28:46 PM