Indra Kumar Singh
➡️.....प्रयागराज में आज सैकड़ों छात्रों ने UPPSC कार्यालय के सामने जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारी छात्रों और पुलिस के बीच झड़प हो गई। हालात बिगड़ने पर पुलिस ने कई छात्रों को घसीटते हुए मौके से हटाया, जिससे वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया। छात्रों की मांग है कि PCS प्री 2024 और RO–ARO प्री 2023 परीक्षा की फाइनल आंसर की जारी की जाए। साथ ही परीक्षा में पास और फेल सभी अभ्यर्थियों के प्राप्तांक सार्वजनिक किए जाएं। छात्रों का कहना है कि परिणामों में पारदर्शिता न होने से उनके भविष्य पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
6 views | INDIA, UTTAR PRADESH , BARABANKI , HAIDERGARH | 12/15/2025 8:55:40 PM