Indra Kumar Singh
➡️.....हिमाचल प्रदेशरोहतांग पास पर भीषण जाम की तस्वीरें सामने आई हैं, जहां अचानक बड़ी संख्या में पर्यटकों की आमद ने सबको हैरान कर दिया है। न्यू ईयर और छुट्टियों से पहले ही इतना भारी ट्रैफिक सामान्य नहीं माना जा रहा। बताया जा रहा है कि जाम में फंसी करीब 90 प्रतिशत गाड़ियां दिल्ली की हैं और प्रदूषण से बचने के लिए लोग पहाड़ों की ओर रुख कर रहे हैं। मनाली में हालिया आपदा के बाद मायूस व्यापारियों के लिए पर्यटकों की यह भीड़ राहत की उम्मीद बनकर सामने आई है।
20 views | INDIA, UTTAR PRADESH , BARABANKI , HAIDERGARH | 12/17/2025 11:21:28 AM