sumit Singh Parihar
बाह के केंजरा एवं पिनाहट चंबल घाट पर दो महीने की समयावधि बीत जाने के बाद भी पांटून पुल का निर्माण न होने पर पूर्व मंत्री राजा महेंद्र अरिदमन सिंह भदावर ने अपनी नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि हर वर्ष समय पर पुल को हटाया जाता है, लेकिन निर्माण कार्य में हमेशा देरी होती है। इस मामले में वे वन विभाग और पीडब्ल्यूडी के प्रमुख सचिव को लिखित रूप से अवगत कराएंगे, ताकि क्षेत्र की जनता को परेशानी न हो।
31 views | INDIA, UTTAR PRADESH , AGRA , BAH | 12/17/2025 1:53:21 PM