Indra Kumar Singh
➡️........यह बिटिया गीताली गुप्ता हैं। घर में बने मंदिर के सामने बैठकर मोबाइल पर जब वह अपना कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) का रिजल्ट चेक कर रही थीं, तो किसी ने भी अंदाज़ा नहीं लगाया था कि अगला पल इतिहास रचने वाला होगा। जैसे ही स्क्रीन पर ऑल इंडिया रैंक–1 दिखी, गीताली का भावुक रिएक्शन देखने लायक था। पीछे से परिजनों की खुशी भरी आवाजें गूंजने लगीं और पूरा घर गर्व से भर उठा। राजस्थान के श्रीगंगानगर की रहने वाली गीताली गुप्ता ने अपनी मेहनत और लगन से यह मुकाम हासिल कर प्रदेश और देश का नाम रोशन किया है।
10 views | INDIA, UTTAR PRADESH , BARABANKI , HAIDERGARH | 12/19/2025 9:50:59 PM