Indra Kumar Singh
➡️......हैरान कर देने वाला हादसा...खंबे में शर्ट फंसने से युवक की बची जान* बड़ोदरा (गुजरात)। 20 वर्षीय युवक बाइक से ब्रिज से गुजर रहा था, तभी एक अज्ञात वाहन ने उसे तेज टक्कर मार दी।टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि युवक उछलकर ब्रिज की दीवार से टकराया और नीचे गिरने ही वाला था। इसी दौरान उसकी शर्ट ब्रिज पर लगे खंभे में फंस गई, जिससे वह हवा में लटक गया। गनीमत रही कि मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत मदद की और सूझबूझ से युवक की जान बचा ली।
10 views | INDIA, UTTAR PRADESH , BARABANKI , HAIDERGARH | 12/24/2025 6:05:09 PM