Indra Kumar Singh
➡️.....मैनपुरी से एक संवेदनशील मामला सामने आया है, जहां पांच बच्चों की मां अपने ही मोहल्ले में रहने वाले युवक के साथ घर छोड़कर चली गई। महिला के अचानक चले जाने से बच्चे सदमे में हैं और मां के लौटने का इंतजार कर रहे हैं। बच्चों की हालत देखकर मोहल्ले के लोग भी भावुक हैं। मामले को लेकर तरह–तरह की चर्चाएं हैं और परिजन महिला की तलाश में जुटे हुए हैं।
14 views | INDIA, UTTAR PRADESH , BARABANKI , HAIDERGARH | 12/27/2025 3:08:01 PM