Indra Kumar Singh
लखनऊ — नशे में धुत एक दरोगा ने जमकर हंगामा किया। पहले बैरिकेडिंग पर कार चढ़ा दी, फिर सब-इंस्पेक्टर पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की। मौके पर मौजूद डीसीपी ट्रैफिक ने जब फटकार लगाई तो दरोगा उनसे भी उलझ गया। इसके बाद डीसीपी ट्रैफिक ने नशेबाज दरोगा को पुलिस जीप में बैठवाकर थाने भिजवाया।
23 views | INDIA, UTTAR PRADESH , BARABANKI , HAIDERGARH | 1/1/2026 4:50:20 PM