Indra Kumar Singh

▶️......प्रतापगढ़ : "0001" का बढ़ा कुनबा, शामिल हुई नई तीन स्कॉर्पियो N,* ... नगर पंचायत गड़वारा के डंगरी वार्ड निवासी युवा नेता आदित्य सिंह "पारिस" एक बार फिर से सुर्खियों में है.. लग्जरी वाहनों के शौकीन आदित्य सिंह पारिस ने अपनी फॉर्च्यूनर गाड़ी के 0001 नंबर के लिए 8:30 लाख रुपए की बोली लगाकर सनसनी फैला दी थी। अब इस काफिले में बढ़ते कुनबे में तीन नई स्कॉर्पियो N की एंट्री हुई है। सफेद कलर की इन चमचमाती कारों के काफिले में फर्राटा भरेंगे आदित्य सिंह पारिस, एवं बीजेपी नेता नवीन सिंह। सड़वा चंडिका ब्लॉक के भावी प्रमुख पद के उम्मीदवार हैं आदित्य सिंह पारिस। इन नए वाहनों शामिल होने से उनके काफिले को मिलेगी और मजबूती।

28 views | INDIA, UTTAR PRADESH , BARABANKI , HAIDERGARH | 1/1/2026 9:44:10 PM