Indra Kumar Singh
▶️.....खबर लखनऊ थाना काकोरी से • काकोरी थाना क्षेत्र के ग्राम मंडोली में रात्रि के समय अवैध खनन जारी, जिम्मेदार मौन लखनऊ। थाना काकोरी क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम मंडोली में रात के अंधेरे में ट्रैक्टर-ट्रॉली के माध्यम से कथित तौर पर अवैध खनन किए जाने का मामला सामने आ रहा है। स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, लगभग रोज़ाना रात के समय मिट्टी का अवैध खनन कर उसे ट्रैक्टर-ट्रॉली से बाहर ले जाया जा रहा है। औऱ महंगे दामों मे बाहर बेचा जा रहा है " अब देखना यह होगा कि प्रशासन इस गंभीर मामले पर कब तक संज्ञान लेता है | और अवैध खनन पर कब लगाम लगाई जाती है।
11 views | INDIA, UTTAR PRADESH , BARABANKI , HAIDERGARH | 1/9/2026 7:21:37 AM