Indra Kumar Singh
▶️....मुंबई – इंसानियत और अतिथि देवो भव की मिसाल कोलाबा में रात करीब 10 बजे रास्ता भटककर रो रही एक विदेशी महिला टूरिस्ट की मदद रैपीडो बाइकर सिंधु कुमारी ने की, फोन में इंटरनेट नहीं चल रहा था और होटल का रास्ता नहीं मिल पा रहा था सिंधु कुमारी ने महिला को अपनी बाइक पर बैठाकर सुरक्षित उसके होटल तक पहुंचाया, होटल पहुंचते ही विदेशी महिला के चेहरे पर राहत और मुस्कान साफ दिखी — यही है इंसानियत, यही है अतिथि देवो भव
6 views | INDIA, UTTAR PRADESH , BARABANKI , HAIDERGARH | 1/12/2026 8:52:52 PM