Maharaj Singh
सच के साथ जमीन से जुड़ी हर खबर 7275841327
डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने जन्मदिन पर कराया खिचड़ी भोग शाहजहांपुर। जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने अपने जन्मदिन के शुभ अवसर पर कलेक्ट्रेट परिसर में साधु-संतों, गरीबों एवं जरूरतमंद बच्चों को खिचड़ी का भोग कराया। इस मौके पर उन्होंने सभी के साथ आत्मीयता से समय बिताया और सेवा भाव का संदेश दिया। कार्यक्रम सादगीपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ, जहां उपस्थित लोगों ने डीएम के इस मानवीय कदम की सराहना की।
19 views | INDIA, UTTAR PRADESH , SHAHJAHANPUR , SHAHJAHANPUR | 1/16/2026 8:15:08 PM