Indra Kumar Singh
▶️......भारत की आर्थिक प्रगति पर सिंगापुर के पूर्व विदेश मंत्री George Yeo ने कहा कि भारत की ग्रोथ को रोक पाना आसान नहीं है। उन्होंने कहा कि चीन को लगभग 20 वर्षों तक बिना किसी बड़ी बाधा के विकास का अवसर मिला, जिस दौरान उसकी जीडीपी करीब सात गुना बढ़ी। लेकिन भारत ने चीन से लगभग 20 साल बाद विकास की शुरुआत की और अब वैश्विक परिस्थितियाँ पहले जितनी अनुकूल नहीं हैं।
6 views | INDIA, UTTAR PRADESH , BARABANKI , HAIDERGARH | 1/17/2026 8:16:04 PM